पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार वह ऐलान कर दिया है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अक्टूबर-नवंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। यह दौरा सिर्फ़ एक साधारण बाइलेट्रल सीरीज नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025-27) का भी हिस्सा होगा। कब और कहाँ होगें मैच ? पूरा शेड्यूल तीन स्टेडियम में रखा गया है। लाहौर गद्दाफ़ी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, फ़ैसलाबाद इक़बाल स्टेडियम, टेस्ट सीरीज (2 मैच) - 12 अक्टूबर 2025, से 24 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। T20 सीरीज (3 मैच) - 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खेले जाएंगे। वनडे सीरीज (3 मैच) - 4 नवंबर से 8 नवंबर तक खेले जाएंगे। क्यों मानी जा रही है यह सीरीज खास ? वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए नए (WTC) चक्र की पहली चुनौती होगी। बाबर आजम और रबाडा, फैंस इस सीरीज को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के टॉप मुकाबले के रूप में देख रहे हैं। होम एडवांटेज स्पिनर्स को मददगार पिचों पर पाकिस्तान अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहेगा। तैयारी कैसी चल रही है इस सीरी...
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट जब महिलाओं की बात करता है, तो इतिहास भी बदल जाता है। आईसीसी ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए इनामी राशि को चार गुना बढ़ाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। अब विजेता टीम को पूरे 39.55 करोड़ रुपए मिलेंगे। क्यों माना जा रहा ये फैसला खास ? अब तक महिलाओं के टूर्नामेंट की इनामी राशि पुरुषों से काफी कम होती थी। आईसीसी के इस फैसले ने महिला पुरुषों क्रिकेट में समानता की नई मिसाल पेश की है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम महिला खिलाड़ियों की और ज्यादा आत्मविश्वास और प्रेरणा देगा। महिला क्रिकेट अब सिर्फ सपोर्टिंग इवेंट, नहीं रहा। यह फैसला साबित करता है कि आने वाला समय महिलाओं के खेल का है। जहां उनकी मेहनत और हुनर को वही मंच और वही सम्मान मिलेगा जो पुरुषों को मिलता है।