सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: नई सीरीज का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार वह ऐलान कर दिया है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अक्टूबर-नवंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। यह दौरा सिर्फ़ एक साधारण बाइलेट्रल सीरीज नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025-27) का भी हिस्सा होगा। कब और कहाँ होगें मैच ? पूरा शेड्यूल तीन स्टेडियम में रखा गया है। लाहौर गद्दाफ़ी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, फ़ैसलाबाद इक़बाल स्टेडियम, टेस्ट सीरीज (2 मैच) -  12 अक्टूबर 2025, से 24 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। T20 सीरीज (3 मैच) -  28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खेले जाएंगे। वनडे सीरीज (3 मैच) -  4 नवंबर से 8 नवंबर तक खेले जाएंगे। क्यों मानी जा रही है यह सीरीज खास ? वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए नए (WTC) चक्र की पहली चुनौती होगी। बाबर आजम और रबाडा, फैंस इस सीरीज को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के टॉप मुकाबले के रूप में देख रहे हैं। होम एडवांटेज स्पिनर्स को मददगार पिचों पर पाकिस्तान अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहेगा। तैयारी कैसी चल रही है इस सीरी...

महिला वनडे विश्व कप 2025: इनामी राशि में बना नया इतिहास।

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट जब महिलाओं की बात करता है, तो इतिहास भी बदल जाता है। आईसीसी ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए इनामी राशि को चार गुना बढ़ाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। अब विजेता टीम को पूरे 39.55 करोड़ रुपए मिलेंगे। क्यों माना जा रहा ये फैसला खास ? अब तक महिलाओं के टूर्नामेंट की इनामी राशि पुरुषों से काफी कम होती थी। आईसीसी के इस फैसले ने महिला पुरुषों क्रिकेट में समानता की नई मिसाल पेश की है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम महिला खिलाड़ियों की और ज्यादा आत्मविश्वास और प्रेरणा देगा। महिला क्रिकेट अब सिर्फ  सपोर्टिंग इवेंट, नहीं रहा। यह फैसला साबित करता है कि आने वाला समय महिलाओं के खेल का है। जहां उनकी मेहनत और हुनर को वही मंच और वही सम्मान मिलेगा जो पुरुषों को मिलता है।

संजू सैमसन का नो-लुक सिक्स वायरल,

एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक जबरदस्त खबर सामने आई है। 31,अगस्त को टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में ऐसी धमाकेदार पारी खेली की फैंस ही नहीं बल्कि सेलेक्टर्स भी हैरान रह गए। 41 गेंदों पर 83 रन की तूफ़ानी पारी के दौरान संजू सैमसन ने एक ऐसा नो-लुक सिक्स लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस कह रहे हैं कि ये सिर्फ़ शॉर्ट नहीं था। बल्कि एशिया कप से पहले इंडिया टीम के लिए जबरदस्त इशारा है। इस पारी को इसलिए खास माना जारा है। क्यों कि संजू सैमसन लंबे समय से इंडिया टीम से बाहर चल रहें। संजू सैमसन टीम में अपनी पक्की जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। ऐसे में संजू सैमसन का यह फॉर्म टीम के लिए राहत है।  एशिया कप में भारत की ओपनिंग और मिडल ऑर्डर दोनों की पोजीशन पर संजू सैमसन को आजमाया जा सकता है।

हारारे में श्रीलंका टीम का ज़बरदस्त मैच हैट-ट्रिक और शतक ने सीरीज बंद की।

हारारे में जिंबाब्वे टीम के खिलाफ यहां का हर मैच पिछले ओवर तक खींचता दिखा। और फिनिश भी उतना ही धुआंधार। आज के दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका टीम ने 278 रनों का लक्ष्य को सात गेंद पहले हासिल कर लिया। पाथुम निशांका की 122 रन की शक्तिशाली पारी ने यह बता दिया कि हम आखिर तक लड़ने आए थे। कप्तान असलांका ने 90 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाई। कप्तान असलांका ने भी 71 रन की पारी खेली सिर्फ 61 बॉल पर। पहले वनडे मैच में लिगाई। दिलशान मादूशंका की हैट-ट्रिक ने जिंबाब्वे टीम को आखिरी ओवर में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। ऐसा ट्विस्ट की दर्शक सोचते रह जाएँ। की क्रिकेट है या थ्रिलर लेकिन मजबूत वापसी के बावजूद श्रीलंका टीम को एक ओवर-शॉर्ट  होने के कारण मैच फीस का 5% जुर्माना भी देना पड़ा। स्कोर बोर्ड पर जीत लेकिन टाइमिंग में चुके। श्रीलंका टीम ने इस जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम करली 2.0 से 

चेतेश्वर पुजारा को पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मैदान पर उनकी धैर्य, तकनीक और लंबे समय तक टिककर खेलने की कला ने उन्हें " भारतीय क्रिकेट का वॉल" बना दिया। चितेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद पूरा क्रिकेट जगत उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। लेकिन सबसे खास संदेश आया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतेश्वर पुजारा को एक भावनात्मक पत्र लिखते हुए कहा। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा। कठिन परिस्थितियों में उनके धैर्य और संघर्ष ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। चेतेश्वर पुजारा सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि अनुशासन और समर्पण की जीवंत मिशाल हैं। चेतेश्वर पुजारा का सफर 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले। 19 शतक 35 अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 7195, रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी यादगार पारियाँ आज भी भारतीय फैंस के दिलों में बसी हुई हैं।

एलेक्स हेल्स की धमाकेदार पारी से त्रिनबागो नाइट राइडर्स की शानदार जीत।

कैरेबियन प्रीमीयर लीग (CPL) 2025, में आज त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने फैंस को रोमांचित कर दिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर जीत की लय को जारी रखा। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने मात्र 43 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली। एलेक्स हेल्स ने इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। उनके प्रदर्शन को देखकर फैंस बहुत खुश हैं। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से इमरान ताहिर ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। हालांकि वह दो बार हैट्रिक लेने में सफल नहीं हो पाए। इस मैच में एक और चौंकाने वाली घटना हुई। गुयाना अमेजन वॉरियर्स विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने वाइड बॉल पर रिवर्स रेम्प शॉट खेलते हुए हिट विकेट आउट हो गए। इसे क्रिकेट में बेहद मजेदार डिस्मिसल माना जाता है।

Asia cup 2025: अब रात 8 बजे से होंगे मैच भारत और पाकिस्तान मैच पर फैंस की नजर।

एशिया कप 2025 9 सितंबर से 28 तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आई है। एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 के मैचों के टाइमिंग में बदलाव किया है। अब टूर्नामेंट के 19 से 18 मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे। एशिया कप मैचों की टाइमिंग में बदलाव गर्म मौसम  बताया जारा है। और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ACC, ने यह फैसला लिया है। रात के समय मैच होने से खिलाड़ियों को गर्मी से राहत मिलेगी और दर्शक भी ऑफिस या कॉलेज के बाद आराम से मैच देख पाएंगे। फैंस की नजर भारत और पाकिस्तान के मैच पर भी है। सबसे हाई वोल्टेज मैच माना जाता है एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मैच यह मैच भी भारतीय समय रात 8 बजे ही खेला जाएगा।  सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात टीम और ओमान टीम का मैच 15 सितंबर को 5.30 बजे खेला जाएगा। बाकी सभी मुकाबले एक ही समय पर खेले जाएंगे। फैंस के लिए यह बदलाव किसी तोहफे से कम नहीं है।अब घर पर बैठ कर लाखों लोग आसानी से रोमांचक मुकाबले का मज़ा ले पाएंगे।

त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा T20 मैच भी पाकिस्तान ने 31 रन से जीत लिया।

आज त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा भी T20 मैच पाकिस्तान टीम ने जीत लिया। सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान टीम और संयुक्त अरब अमीरात टीम के बीच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिसे पाकिस्तान टीम ने 31 रन से जीत लिया। पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 207 रन बनाए। जिसमें सैम अयूब ने 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली सिर्फ 38 बॉल पर जिसमें 4 six, भी शामिल हैं, हसन नवाज ने 56 रन की पारी खेली 26 बॉल पर और 6 six भी लगाए। जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की टीम 176 रन ही बना पाई। लेकिन कप्तान मोहम्मद वसीम ने 33 रन की पारी खेली 18 बॉल पर और आसिफ खान ने 77 रन की पारी खेली सिर्फ 35 बॉल पर जिसमें 6 six भी शामिल हैं  पाकिस्तान टीम इस जीत के साथ  टेबल पॉइंट्स पर पहले नंबर पर है। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सैम अयूब रहे।

Bangladesh टीम ने 1st T20 इंटरनेशनल मैच जीत लिया। 8 विकेट से

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का पहला T20 मैच आज sylhet international cricket stadium, में खेला गया। जिसे बांग्लादेश टीम ने आसानी से 8 विकटों से जीत लिया। बांग्लादेश टीम ने पहले टॉस जीत कर फील्डिंग चुनी। और नीदरलैंड्स टीम को 136 रन पर ही रोक लिया। जिसमें तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब मैं बांग्लादेश टीम ने 13.03 ओवर में ही इस टोटल को बना दिया। ओर बांग्लादेश टीम ये मैच 8 विकेट से जीत गए। कप्तान लिटन दास ने नाबाद 54 रन की पारी खेली सिर्फ 29 बॉल पर और सैफ हसन ने भी 36 रन की पारी खेली नाबाद 19 बॉल पर। दूसरा T20 मैच 1 सितंबर को sylhet international cricket stadium, में ही खेला जाएगा। 5.30pm इंडिया टाइम

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स से इस्तीफ़ा दे दिया।

राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज से मुख्य कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। राहुल द्रविड़ ने पद छोड़ने की जानकारी की पुष्टि की है। 2025 के आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में केवल 4 मैच जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। राजस्थान से जुड़े खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों ने उनके योगदान की सराहना की और फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से राहुल द्रविड़ को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने पिछले साल सितंबर में टीम को जॉइन किया था। भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप जीत ने के बाद। फ्रेंचाइजी द्वारा बड़ी भूमिका प्रस्तावित की गई, लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया। अब राजस्थान रॉयल्स को एक नए कोच के साथ आईपीएल 2026 की तैयारी करनी होगी। राहुल द्रविड़ के जाने के बाद क्या रणनीतियाँ अपनाई जाएंगी। यह देखना दिलचस्प होगा ।

त्रिकोणीय सीरीज का 1st T20 मैच पाकिस्तान ने 39 runs से जीत लिया,

त्रिकोणीय सीरीज का 1st T20 मैच पाकिस्तान ने 39 रन से जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते समय 182 रन बनाए। 20 ओवर मैं जिसमें कप्तान सलमान अली आगा ने बहुत अच्छी पारी खेली। 53 रन की 36 बॉल पर नोट आउट 147.22 के स्ट्राइक रेट से वहीं मोहम्मद नवाज ने भी ताबड़तोड़ 21 रन बनाए। सिर्फ 11 बॉल पर  वहीं अफगानिस्तान की बात करे तो अफगानिस्तान ने जवाब मैं 143 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई, जिसमें रशीद खान ने लास्ट मैं बहुत अच्छी पारी खेली उन्होंने 39 रन बनाए। सिर्फ 16 बॉल पर जिसमें 5 छक्के भी शामिल है। एक वक्त ऐसा लग रहा था अफगानिस्तान इन रन को बना सकती है। 11 ओवर मैं 93 रन थे 2 विकेट पर लेकिन तभी हरीश रऊफ बोलिंग अटैक पर आए। उन्होंने अपने उस ओवर मैं 2 विकेट लिए और कोई भी रन खर्चे नहीं किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान सलमान अली आगा रहें।

वर्ल्ड कप 2011: फाइनल भारत की ऐतिहासिक जीत

वर्ल्ड कप 2011 की भारत की ऐतिहासिक जीत। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल 2011 की रात भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। श्रीलंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 274 रन बनाए।जवाब में भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन गौतम गंभीर की 97 रनों की शानदार पारी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 91 रनों के बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य को 48 वें ओवर में हासिल कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी का जीत दिलाने वाला छक्का आज भी करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों में बसा हुआ है,इस जीत के साथ ही सचिन तेंदुलकर का 22 साल का सपना पूरा हुआ और पूरा देश जश्न में डूब गया।