दुनिया भर में क्रिकेट के मैदान पर इस वक्त रोमांच चरम पर है। कहीं एशिया कप की तैयारियाँ सुर्खियों में हैं, कही महिला विश्व कप अपने रंग बिखेरने को तैयार है। आइए एक नज़र डालते हैं कुछ खास टूर्नामेंट हाइलाइट्स पर। एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत यूएई में 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान, जैसी टीमों के साथ मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है। और भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है, क्रिकेट प्रेमियों की नज़र सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान भिड़ंत पर टिकी हुई है। भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम की जोरदार एंट्री। त्रिकोणीय सीरीज में यूएई को हराकर पाकिस्तान ने फ़ाइनल में प्रवेश कर अपनी ताकत दिखा दी है, यह जीत टीम की आत्मविश्वास को और ऊँचा कर गई है। महिला विश्व कप का जादू। 30 सितंबर से गुवाहाटी में होने वाले उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल अपनी आवाज में माहौल सजाएंगी। वही लीग मैचों के टिकट महज़ ₹100 से शुरू होकर दर्शकों को एक ऐतिहासिक अनुभव देंगे। नए सितारों की एंट्री महिला विश्व कप में। चोटिल यास्तिक भाटिया की जगह विकेटकीपर उमा छेत्री को मौका द...
क्रिकेट का महासंग्राम एशिया कप 2025 अब बस शुरू होने वाला है पहला मैच 9 सितंबर को होगा। और अब संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम में अनुभव और युवा का शानदार मेल देखने को मिलेगा। UAE टीम को ग्रुप-ए में रखा है, जहाँ उसका सामना होगा क्रिकेट की दिग्गज टीमों से। भारत , पाकिस्तान, ओमान, UAE टीम की पहली भिड़ंत भारत से 10 सितंबर को होगी, जो टूर्नामेंट की सबसे चर्चित मुकाबलो में से एक माना जा रहा है। UAE के स्क्वॉड में कौन कौन है। इस बार UEA टीम ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मातिउल्लाह खान और ऑलराउंडर सिमरनजीत सिंह को टीम में शामिल करके चौंका दिया है। कप्तान मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में संतुलित नज़र आ रही है। घोषित स्क्वॉड 17 सदस्यीय। मोहम्मद वसीम (कप्तान) आसिफ खान, एथन डिसूजा, मोहम्मद ज़ोहेब, सागीर खान, आलीशान शरफू, ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, आर्यांश शर्मा, राहुल चोपड़ा, हैदर अली, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी, मातिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद रोहिद खान, भारत से मुकाबला क्यों है खास? भारत के ख...