पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार वह ऐलान कर दिया है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अक्टूबर-नवंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। यह दौरा सिर्फ़ एक साधारण बाइलेट्रल सीरीज नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025-27) का भी हिस्सा होगा। कब और कहाँ होगें मैच ? पूरा शेड्यूल तीन स्टेडियम में रखा गया है। लाहौर गद्दाफ़ी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, फ़ैसलाबाद इक़बाल स्टेडियम, टेस्ट सीरीज (2 मैच) - 12 अक्टूबर 2025, से 24 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। T20 सीरीज (3 मैच) - 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खेले जाएंगे। वनडे सीरीज (3 मैच) - 4 नवंबर से 8 नवंबर तक खेले जाएंगे। क्यों मानी जा रही है यह सीरीज खास ? वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए नए (WTC) चक्र की पहली चुनौती होगी। बाबर आजम और रबाडा, फैंस इस सीरीज को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के टॉप मुकाबले के रूप में देख रहे हैं। होम एडवांटेज स्पिनर्स को मददगार पिचों पर पाकिस्तान अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहेगा। तैयारी कैसी चल रही है इस सीरी...
क्रिकेट का महासंग्राम एशिया कप 2025 अब बस शुरू होने वाला है पहला मैच 9 सितंबर को होगा। और अब संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम में अनुभव और युवा का शानदार मेल देखने को मिलेगा।
UAE टीम को ग्रुप-ए में रखा है, जहाँ उसका सामना होगा क्रिकेट की दिग्गज टीमों से।
भारत , पाकिस्तान, ओमान,
UAE टीम की पहली भिड़ंत भारत से 10 सितंबर को होगी, जो टूर्नामेंट की सबसे चर्चित मुकाबलो में से एक माना जा रहा है।
UAE के स्क्वॉड में कौन कौन है।
इस बार UEA टीम ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मातिउल्लाह खान और ऑलराउंडर सिमरनजीत सिंह को टीम में शामिल करके चौंका दिया है। कप्तान मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में संतुलित नज़र आ रही है।
घोषित स्क्वॉड 17 सदस्यीय।
मोहम्मद वसीम (कप्तान) आसिफ खान, एथन डिसूजा, मोहम्मद ज़ोहेब, सागीर खान, आलीशान शरफू, ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, आर्यांश शर्मा, राहुल चोपड़ा, हैदर अली, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी, मातिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद रोहिद खान,
भारत से मुकाबला क्यों है खास?
भारत के खिलाफ पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात टीम के लिए करो या मरो जैसा साबित हो सकता है। एक तो दबाव दूसरा दुनिया की सबसे मजबूत टीम का सामना, लेकिन अगर UAE टीम यहां अच्छा प्रदर्शन करती है तो एशिया कप में नई कहानी लिखी जा सकती है।
UAE का यह स्क्वॉड युवा ऊर्जा और अनुभव का अनोखा कॉम्बिनेशन है। अब देखना होगा कि एशिया कप 2025 में यह टीम सरप्राइज पैकेज बनकर उभरती है या नहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें